विधायक केपीसिंह 26 मई तक करेंगें जनसंपर्क

0
पिछोर। क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू अपने पूर्व नियोजित भ्रमण कार्यक्रम अनुसार 26 मई तक अपने विधान सभा क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याएं सुनेंगें। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक केपीसिंह कक्काजू अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार सोमवार को बाजना, ढीमर की टपरिया, महेशपुरा, नयाखेडा डैम, इमलिया, ढला में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका मौके पर ही संबंधित विभागों से निराकरण के निर्देश भी दिए। 22 मई को बदरवास, ककौठा, चैमुहा, सेमर, बमेरा, पगरा में जनसंपर्क कर ग्रीमीणों की समस्याएं सुनी।

आज यहां का करेंगे दौरान
23 को इमलिया, भरतपुर, दुर्गापुर, भगवां, नीमवरी, पटसेरा, 24 को सेमरी, राजापुर, मोहनगढ, सालौरा, बनोटा, रही में, 25 को आगरा, आदिवासी वस्ती आगरा, बंधियापुरा, करगईयाबारों, भौरी का बडेरा, मल्हावनी, 26 को लभेडा, आदिवासी वस्ती लभेडा, वीरपुर, आदिवासी बस्ती वीरपुर, प्राणपुरा, नगरेला में भ्रमण कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनेंगें।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!