आज फिर हंगामें की भेंट चड़ी कोलारस मंडी, किसानों ने किया गेट बंद, डायल 100 भी नहीं घुसने दी

कोलारस। आज फिर कोलारस मंडी में हंगामा खड़ा हो गया बताया जाता है कि कोलारस मंडी में समर्थन मूल्य पर किसानों की फसल की खरीदी की जा रही है आज जब किसानों के माल को दोपहर 12 बजे तक डाक नही लगी तो किसानो ने मंडी में हंगामा कर दिया। पिछले कई दिनो से मंडी में समर्थन मूल्य खरीदी पर ठेकेदार द्वारा किसानों से फसल पास कराने के नाम पर वसूली की खबर आ रही थी जिसके चलते बीते दिनों भी कोलारस मंडी में किसानों ने हंगामा किया था। 

आज फिर फसल की तोल न होने से नाराज किसानों ने कोलारस मंडी में जमकर हंगामा किया किसानो ने मंडी गेट बंद ककर दिए और पुलिस और 100 डायल को भी अंदर नही आने दिया। 

मामला बढ़ते ही कोलारस एसडीओपी, तहदीलदार और टीआई मोके पर पहुंचे किसी तरह किसानों को शांत कराया तब कही जाकर आक्रोशित किसान शांत हुए और मंडी सुचारू रूप से चालू हो सकी।