
तत्पश्चात राखी गुर्जर ने रन्नौद थाना जाकर आरोपी के विरूद्ध छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। दूसरी घटना करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौना में हुई जहां आरोपीगण कल्याण सिंह, रामकुमार लोधी, रामपाल लोधी, सुरेश लोधी निवासीगण सिरसौना ने गांव की अविवाहित युवती लाली पुत्र रामसिंह लोधी (बदला हुआ नाम) के साथ न केवल छेड़छाड़ की बल्कि जब युवती ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई भी लगाई।
पुलिस ने इस मामले में आरोपीगण कल्याण सिंह, रामकुमार लोधी, रामपाल लोधी और सुरेश लोधी के विरूद्ध भादवि की धारा 354, 456, 320 और 37 का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।