बस स्टेण्ड पर सजा रखी है शराब की दुकान, महिलाओं को शराबी करते है परेशान

बैराड़। स्थानीय वस स्टेण्ट के पास अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बीते रोज इस क्षेत्र की महिलाओं और स्थानीय लोगों ने पोहरी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया और दुकान को हटाने की मांग की। महिलाओं का आरोप है कि आए दिन यहां शराबीयों का जमाबाड़ा लगा रहता है। यहां से गुजरने वाली महिलाओं को देखकर शराबी अशलील फब्तियां कसते है। जिससे महिलाओं का यहां से निकलना दूभर हो गया है। 

आवेदन में लोगों ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 में बीते दिनो आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान शासकीय अस्पताल के आगे से हटाकर नया बस स्टैंड के पास शिफ्ट करवा दी।

जिससे यहां रहने वाले परिवारों की महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। यही नहीं नजदीक में दो निजी विद्यालय भी संचालित है। जिससे छोटे छोटे बच्चों पर भी दुस्प्रभाव पड रहा है।