शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के धौलागढ़ फाटक के पास आज सुबह एक ट्रक चालक की नींद लगने से ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे रखी दो गुमटियों को तहस नहस करते हुए पलट गया। घटना का सुखद पहलू यह रहा कि उस समय गुमटियां बंद थीं और आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीए 6250 शिवपुरी होते हुए ग्वालियर की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक धौलागढ़ फाटक पर पहुंचा तभी ट्रक चालक की आंख लग गई और ट्रक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे रखी रामेश्वर शर्मा की चाय नाश्ता और परचून की दो गुमटियों को तोड़ते हुए पलट गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को वहां से हटाया। इसके बाद पीडि़त दुकानदार की रिपोर्ट पर से आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin