
जानकारी के अनुसार कल भोपाल से हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में शांति बहाली के लिए आरएएफ की एक टुकड़ी रवाना की गई। जो आज सुबह सुभाषपुरा से होती हुई ग्वालियर के लिए जा रही थी। जिसमें करीब 100 जवान अलग-अलग वाहनों में सवार थे। जिनके खाने पीने का सामान लेकर एक वैन काफिले के साथ चल रही थी। बताया जाता है कि सुबह करीब 8 बजे के लगभग वैन चला रहे चालक नीत कुमार की आंख लग गई और वैन रास्ता भटककर सडक़ किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई।
इस घटना में चालक नीत कुमार सहित जवान सतीश कुमार, अमरसिंह और देशराज घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस और उनके साथ मौजूद अन्य जवानों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उन्हें शिवपुरी रैफर कर दिया गया है।