हाईटेंशन लाईन टूटी, जिम्मेदारों ने फोन तक नहीं उठाए, बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के बरौदी गांव के पास से आ रही है। जहां तेज आंधी के चलते हाईटेंशन लाईन टूटकर गिर गई। बिजली सप्लाई चालू होने की बजय से जमींन में ही आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल उक्त मामले की सूचना बिजली विभाग को देने का प्रयास किया परंतु कोई भी जिम्मेदार ने अपना फोन उठाना तक मुनासिब नहीं समझा। गनीमत रही कि ग्रामीणों ने स्वयं खड़े होकर दोनों और का रास्ता रोक दिया और जिससे कोई भी रास्ते से नहीं निकला। 

जानकारी के अनुसार बीते रोज करैरा अनुविभाग के बरौदी क्षेत्र में तेज आंधी से 11000 केवी की बिद्युत लाईन टूटकर रास्ते में गिर गई। इस मामले की सूचना पर तत्काल ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि रास्ते में ही इस टूटी हुई लाईन से आग लग रही है। 

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को कई फोन किए। परंतु  जिम्मेदारों के फोन तो घनघनाते रहे परंतु कोई ने भी फोन नहीं उठाए। उसके बाद ग्रामीण स्वयं पावर हाउस पर पहुंचे और लाईट को बंद कराया।