सिंध के दुर्दशा देखने भोपाल से आए ईएनसी कटारे, किया निरीक्षण

शिवपुरी। नगरवासियों को सिंध जलावर्धन परियोजना के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए आने वाली रूकावटों को दूर करने हेतु आज नगरीय प्रशासन विभाग के ईएनसी प्रभाकांत कटारे एवं अन्य एक्सपर्टो द्वारा फिल्टर प्लांट से लेकर खूबत तक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर तरूण राठी, नगर पालिका के अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, कन्सलटेंट  शरद जैन, दोशियान कंपनी के प्रबंधक रक्षित जोशी, प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी.पी.भार्गव, एक्सपर्ट सतीश राव, एम.के.गुप्ता,  करैया आदि साथ थे। 

श्री कटारे ने अधिकारियों के साथ सिंध जलावर्धन योजना के तहत फिल्टर प्लांट और प्लांट से शहर तक डाली गई लाईन एवं उसमें लगाए गए वाल्वों आदि का भी परीक्षण कर नगर में पहुंचने वाले पानी में आने वाली अड़चनों को दूर किए जाने के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली।

उन्होंने पाईपों के जोडऩे वाले स्थानों पर एडिशनल प्रोटेक्शन क्लैम्प लगाए जाने के भी निर्देश दिए, जिससे पानी का लीकेज रूक सके।