चिलचिलाती धूप को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों का टाईम बदला

शिवपुरी। मौसम के परिवर्तित होने के कारण प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के बच्चों को परेशानी के साथ-साथ गर्मी जनित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था। चूंकि स्कूल में छुट्टी का समय लगभग दोपहर बाद का है इस कारण प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के बच्चे न केवल परेशान थे बल्कि उनके अभिभावक भी इस गर्मी के कारण बच्चों को लेकर काफी चिंतत थे। इस वावत् कई अभिभावकों ने मानव अधिकार आयोग के जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया से संपर्क किया और उन्हें बालकों की परेशानी से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में 35 से 40 डिग्री तापमान के कारण उनके छोटे बच्चे बेहद परेशानियों का अनुभव कर रहे हैं। चूंकि इन स्कूलों की छुट्टी दोपहर बाद होती है। इसके चलते बच्चों के स्वास्थ्य को भी भीषण गर्मी के कारण गंभीर खतरा है। 

मानव अधिकारों से जुड़ी इस गंभीर समस्या को लेकर जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया ने जिला कलेक्टर तरूण राठी से संपर्क किया और पत्र के माध्यम से उन्हें व्यक्तिगत रूप से मामले की गंभीरता से अवगत कराया। इस मामले वेहद मानवीय रूख अपनाते हुए जिला कलेक्टर तरूण राठी ने मानव अधिकार आयोग की पहल पर प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षण का समय सुबह करने के आदेश जारी कर सोमवार से इसे लागू कराने की स्वीकृति प्रदान की। निश्चित रूप से जिला कलेक्टर से छोटे बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिलेगी। आयोग के जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया ने जिला कलेक्टर तरूण राठी के प्रति इस सकारात्मक पहल के लिए आभार व्यक्त किया।