बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया सम्मानित

शिवपुरी। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय शिवपुरी ने अपने क्षेत्र की जिला शिवपुरीए श्योपुर व अशोकनगर स्थित सभी 35 शाखाओं के साथ मिलकर मंगलवार की शाम सांस्कृतिक संध्या सितारों के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्वालियर अंचल की उप महाप्रबंधक जमुना लोहिया के मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे। इस मौके पर उप महाप्रबंधक ने बैंकिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बैंक स्टाफ एवं लेडिज क्लब द्वारा मंच पर दी गई। 

कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रारंभ में मुख्य प्रबंधक उम्मेदमल गोलेछा ने स्वागत भाषण दिया। क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रतापसिंह तोमर ने शिवपुरी क्षेत्र द्वारा अर्जित की गई।

 उपलब्धियों का विधिवत विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी स्टाफ सदस्यों का उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उत्साह वर्धन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ सदस्यों को उप महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संचालन सतेन्द्रसिंह भदौरिया व आस्था पन्न द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक जमुना लोहिया ने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली शाखाओं के प्रबंधकों तथा स्टाफ सदस्यों को अच्छे कार्य के लिए सराहना की एवं सफलता मेहनत बहुत जरुरी है। 

कार्यक्रम में विशेष सहयोग मुख्य प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह रावतए रमेशचन्द्र व मानव संसाधन प्रबंधक आशीष पाण्डेय का रहा । सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुतियों में रिंबेशसिंह सेंगर द्वारा एक हसीना थी की गाने की शानदार प्रस्तुति एवं भारती स्टेट बैंक की महिला क्लब द्वारा प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नृत्य घूमर पर शानदार प्रस्तुति दी। 

बाल कलाकारों में ऋषिता शर्मा ने कान्हा सो जा जराए उदिता शर्मा ने आ जा नचले गीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। आस्था पन्ना व नीलू सिंह द्वारा युगल गीत मोरनी बागा में बोले व अमित श्रीवास्तव द्वारा पल.पल दिल के साथ एकल गीत की प्रस्तुति दी गई। 

इस मौके पर जिले की शाखा के मुख्य प्रबंधक सतेन्द्र शर्मा, सहवाज आलम, श्योपुर जिले की शाखा के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार चौहान त्रिलोचन जोशीए विजयपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्र पाठक, पिछोर शाखा के मुख्य प्रबंधक राजेश सहगल, अशोक नगर शाखा के मुख्य प्रबंधक अनिल आर्य सहित काफी संख्या में बैंक अधिकारी मौजूद थे।