शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सोन चिरैया होटल के सामने से चोर माखनलाल पुत्र रामप्रसाद कुशवाह निवासी पिपरघार की पुरानी हीरो होण्डा स्प्लेण्डर बाइक को चोरी कर ले गया। माखनलाल की बाइक को चोर 18 अप्रैल की रात 8 बजे लेकर भागे इसके बाद माखनलाल ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगने पर कल फिजीकल पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Social Plugin