ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस 24 को

शिवपुरी। भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। जिसमें 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस मनाया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 28 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सौभाग्य योजना के सहयोगी ऊर्जा विभाग द्वारा ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयुष्मान भारत दिवस, 30 अप्रैल को किसान कल्याण तथा कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण दिवस, 5 मई को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा आजीविका दिवस मनाया जाएगा। 

जिला पंचायत के सीईओ राजेश ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) एवं जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिए है कि ग्राम स्वराज अभियान में स्थानीय सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित अन्य प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करते हुए उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायतों द्वारा गत वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि का विवरण, किए गए कार्य तथा वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यों का विवरण दीवार लेखन या फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए।