
कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि जिला प्रशासन शिवपुरी के सहयोग से स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय तात्याटोपे शहीद मेले के शुभारंभ उपरांत 18 अप्रैल को शाम 7 बजे भोपाल से आनंद मिश्रा एवं उनके दल के सदस्यों द्वारा नाटक तात्याटोपे का मंचन किया जाएगा।
19 अप्रैल को शाम 7 बजे से भोपाल के संजय मेहता एवं दल के सदस्यांे द्वारा नाटक टंट्याभील का मंचन किया जाएगा। मेले के अंतिम दिन अर्थात 20 अप्रैल को शाम 7 बजे से नागपुर की प्रियंका के निदेशिका में नाटक झलकारी का मंचन किया जाएगा।
Social Plugin