शिवपुरी। बीते लंबे समय से चल रही निरीक्षकों की कमी अब पूरी हो जाएगी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार भी लंबे समय से निरीक्षक न होने के चलते निरीक्षकों बाले थानों की बागडौर उपनिरीक्षकों को थमा कर जिले में कानून व्यवस्था को बनाए हुए थे। परंतु आज पुलिस अधीक्षक की टीम में 6 नए टीआई शामिल हो गए है। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अंशुमन यादव ने आदेश जारी करजे हुए ग्वालियर में पदस्थ दीनबंदु सिंह तोमर,अनीता मिश्रा,विनयकुमार शर्मा हरचरणलाल प्रजापति,आलोक सिंह भदौरिया अैर अजय कुमार पवार को शिवपुरी स्थानांतरित किया है।
इसके साथ ही शिवपुरी में पदस्थ संजीव तिवारी को गुना और पीपी मुदगल को अशोकनगर पदस्थ किया है। इस समय जिले में कई थाने है जो उपनिरीक्षकों के भरौसे चल रहे है। इन टीआई की पोस्टिंग के बाद इन थानों को प्रभारी मिल जाएगें।
यह थानें है उपनिरीक्षकों के हबाले
शिवपुरी जिले में इस समय कई थाने ऐसे है जो लंबे समय से उपनिरीक्षकों के भरौसे चल रहे है। नए थाना प्रभारीयों की पोस्टिंग के बाद इन थानों को नए प्रभारी मिल सकते है। जो थाने इस समय उपनिरीक्षकों के भरौसे है वह है-कोलारस में इंदार थाना,खनियांधाना थाना ,पोहरी थाना और भौंती थाना जो इस समय उपनिरीक्षकों के भरौसे है।
Social Plugin