
इसके साथ ही शिवपुरी में पदस्थ संजीव तिवारी को गुना और पीपी मुदगल को अशोकनगर पदस्थ किया है। इस समय जिले में कई थाने है जो उपनिरीक्षकों के भरौसे चल रहे है। इन टीआई की पोस्टिंग के बाद इन थानों को प्रभारी मिल जाएगें।
यह थानें है उपनिरीक्षकों के हबाले
शिवपुरी जिले में इस समय कई थाने ऐसे है जो लंबे समय से उपनिरीक्षकों के भरौसे चल रहे है। नए थाना प्रभारीयों की पोस्टिंग के बाद इन थानों को नए प्रभारी मिल सकते है। जो थाने इस समय उपनिरीक्षकों के भरौसे है वह है-कोलारस में इंदार थाना,खनियांधाना थाना ,पोहरी थाना और भौंती थाना जो इस समय उपनिरीक्षकों के भरौसे है।