सिंध परियोजना का निरीक्षण करने यशोधरा राजे शहर में,यह है दौरा कार्यक्रम

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 23 मार्च 2018 को जिले में आयोजित अनेको कार्यक्रमों में भाग लेंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती सिंधिया 23 मार्च को प्रात: 08.30 बजे कार द्वारा दतिया से शिवपुरी के लिए रवाना होंगी। जहां आप प्रात: 10.45 बजे मड़ीखेड़ा पहुंचकर इंटेकबैल का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करेंगी। दोपहर 01 बजे से 01.30 बजे तक श्रीसत्यनारायण एवं नवगृह मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर 01.30 बजे से 02 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। 

दोपहर 02 बजे से दोहपर 02.30 बजे तक वार्ड नम्बर 25 में स्थित पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगी। अपराह्न 03 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शिवपुरी जलावर्धन योजना, मेडीकल कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड, प्रधानमंत्री आवास, शिवपुरी सीवर लाईन एवं शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या की समीक्षा कर लोक निर्माण विभाग में कार्यों की, जिला पंचायत के पत्रों की और नगर पालिका की सडक़ें एवं अमृत योजना की समीक्षा करेंगी। अपराह्न 05.30 बजे कार द्वारा शिवपुरी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगी।