
इसको लेकर पूरे रघुवंशी समाज में आक्रोश व्याप्त है और आज इसी के चलते आज रघुवंशी समाज के लोगों ने शिवपुरी जिले में डिप्टी कलेक्टर संजीव जैन को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन में रघुवंशी समाज ने मांग की की प्रीति आत्म हत्याकांड की जांच सीबीआई द्वारा कराई जावे एवं दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए इससे पूर्व मध्य प्रदेश के मंत्री रामपाल सिंह का मंत्री पद से हटाया जाए।
उक्त मांगों को लेकर रघुवंशी समाज के श्री भागीरथ सिंह, हरवीर सिंह, विष्णु सिंह, वेद प्रकाश सिंह, डॉ ओम रघुवंशी, लालू रघुवंशी, मुकेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, स्नेह रघुवंशी ,राघवेंद्र प्रताप, दुर्गेश ,के के सिंह, अरुण, विजय सिंह, शिवराज सिंह, जितेंद्र सिंह, प्रदीप रघुवंशी, सुनील राजौरिया, अंकित, श्याम, नितिन, रानू रघुवंशी, आशीष, महावीर सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे ।
Social Plugin