सहकारिता कर्मचारियों ने शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

शिवपुरी। मप्र में सहकारिता कर्मचारियों के साथ हो रहे अन्याय को लेकर लंबित मांगों के संबंध में अब कड़ा निर्णय लिया गया है जिसके तहत जिला शिवपुरी में मुख्यालय पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। मप्र सहकारिता कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह कुशवाह ने बताया कि बीते लंबे समय से वह शासन का कार्य पूर्ण ईमानदारी के साथ कर रहे है लेकिन जब अपना अधिकार मांगा जाता है तो सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती, यही कारण है कि हमें अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए अनिश्तकालीन धरना प्रदर्शन करना पड़ा। यह धरना समस्त मप्र में बीती 22 फरवरी से जारी है। 

इस धरना प्रदर्शन में मंगलवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए सुंदरकांड धरना स्थल पर होगा। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाह, सचिव बलराम शर्मा,कोषाध्यक्ष विनोद तिवारी, उपाध्यक्ष शिशिर जादौन, सह कोषाध्यक्ष रविशंकर धाकड़, संरक्षक विजयराज रघुवंशी, महासचिव राजकुमार शर्मा सहित सदस्यगण शकील खान, विनोद रावत, बृजेश धाकड़ आदि सहित समस्त सहकारिता कर्मचारी धरना स्थल पर शामिल रहे।