विधायक कप: ग्राम पंचायत बघरवारा बनी विजेता

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विधानसभा शिवपुरी क्षेत्रांतर्गत-चल रही कबड्डी प्रतियोगिता में खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की अनुशंसा पर प्रथम चरण में आज ग्राम पंचायत बघरवारा में बालक वर्ग केंं कबड्डी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें 04 ग्राम पंचायतों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सभी टीमों के खिलाडिय़ों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत बघरवारा में आयोजित कबड्डी खेल प्रतियोगिता में बालक वर्ग का फायनल मैच ग्राम पंचायत बघरवारा एवं अमरपुरदेवरा के बीच खेला गया जिसमें बघरवारा ने अमरपुर देवरा को 26-13 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा दूसरे स्थान पर अमरपुरदेवरा की टीम रही। 

इस अवसर पर ग्राम भाजपा मण्डल अध्यक्ष किरन सिंह लोधी, बघरवारा ग्राम पंचायत सरपंच जसवंत सिंह लोधी, राजकुमार लोधी, लखनसिंह लोधी, पूर्व सरपंच जीवनलाल लोधी वरिष्ठ खिलाड़ी तथा खेल विभाग से कमल सिंह बाथम, ग्रामीण युवा समन्वयक शिवपुरी, सुजीत करोसिया, रामपाल मेहते, मुकेश आदि की उपस्थिति में विजेता खिलाडिय़ों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। 

एम.के. धौलपुरी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी शिवपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने हेतु यह एक अच्छी योजना है, जिसमें कबडडी खेल में रूची रखने वाले उसी विधान सभा क्षेत्रांतर्गत बालक/बालिका खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में भाग ले सकते है। कल विधायक कप कबड्डी का आयोजन ग्राम पंचायत चन्दावनी में किया जावेगा।