
बाद में जब चैक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। विनीश ने चैक बाउंस होने की सूचना दयाराम को दी तो इसी बात को लेकर आज सुबह दयाराम अपने दो साथियों प्रधुम्न गुर्जर व राजेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी रमगढ़ा के साथ करैरा आया और विनीश के घर जाकर उसके साथ गाली-गलौज कर उसे जाने से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोपहर में फिर से दयाराम ने फोन लगाया और विनीश को फिर से गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना से भयभीत होकर विनीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में पुलिस ने पीडि़त फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।