बदरवास। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम ईश्वरी में एक ट्रक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते युवकों में टक्कर मार दी। घटना में दो युवकों की मौत हो गई तथा अन्य घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम ईश्वरी के रहने वाले महेन्द्र यादव, अननेश यादव अपने दोस्तों के साथ जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक के चालक ने उनमें टक्कर मार दी। घटना में महेन्द्र व अननेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए।
Social Plugin