शिवपुरी। कोलारस उपुनाव के वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। कोलारस के शासकीय आईटीआई कॉलेज में वोटो की गिनती शुरू होनी है। अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनिट देर से शुरू हुई मतगणना का श्रीगणेश कांग्रेस के लिए शुभ समाचार से हुआ। अभी पहला रांउड आने में देरी है, लेकिन पहली ईव्हीएम ने जो आंकडे उगले है वे कांग्रेेस के पक्ष में गए है। कांग्रेस को 246 और भाजपा को 201 वोट मिले। 45 वोटों से कांग्रेस आगे।
Social Plugin