शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के उपचुनाव के वोटो की गिनती शुरू हो चुकी है। अभी पहले राउंड की घोषणा हुई है इसमें कांगेे्रस 886 वोटों से आगे चल रही है। वहीं मतगणना केन्द्र में कांग्रेस नेता हरिओम रंघुवशी और रामवीर यादव ने आरोप लगाए है कि ईव्हीएम मशीनों की सीलें हमे टूटी मिली हैं, वीपीटी पेडो की पर्चिया बाहर मिली हैं। इस चुनाव में प्रशासन भाजपा के जिताने के लिए कुछ भी कर सकता है।
Social Plugin