शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के अभी तक जो परिणाम सामने आ रहे है वे भाजपा को निराश कर रहे है। खबर आ रही है कि अभी तक जिस क्षेत्र के परिणाम आए है उन क्षेत्रो से भाजपा को तगडी बढत की उम्मीद थी लेकिन परिणाम उल्टे आए है। यहां हाथ ने कमल को तोड कर फैक दिया। कोलारस सीट से भाजपा अपनी जीत मान रही थी। लेकिन परिणाम भितरघात वाले आए है। इसी कारण भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरे स्पष्ट देखी जा रही है। मतगणना केन्द्र से एक बोलता फोटो आया है, जिसमे भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी अपने एक कार्यकर्ता के साथ गुप्त गुफ्तगू कर रहे है।
Social Plugin