शिवपुरी। वार्ड क्रमांक 2 शक्तिपुरम खुड़ा में खाली पड़े एक प्लॉट को नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने कचराघर बना दिया है। जहां प्रतिदिन कचरे को एकत्रित कर उक्त प्लॉट में फेंक दिया जाता है। गंदगी के कारण वहां सुअरों का जमावड़े के साथ-साथ मच्छर, मक्खी पनप रहे हैं जिससे बीमारियों की आशंकाएं बढ़ गई हैं इस समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने सफाईकर्मियों की शिकायत वार्ड पार्षद मुन्नी अग्रवाल से की है।
नगरपालिका के सफाईकर्मियों द्वारा शहर में सफाई के दौरान एकत्रित कचरे को डंपिंग स्टेशन पर न फेंकते हुए जगह-जगह कचरे के ढेर लगाकर या तो आग लगा दी जाती है या फिर वहां मौजूद खाली जगहों पर कचरे को फेंक दिया जाता है।
इस समस्या को लेकर हाल ही शहरवासियों ने नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा से शिकायत की थी जिस पर लोगों की समस्याओं को देखते हुए श्री शर्मा ने सफाईकर्मियों से चर्चा की, लेकिन इसके बाद भी सफाईकर्मियों ने अपना क्रियाकलाप परिवर्तित नहीं किया और वह पूर्व की तरह ही कचरे के ढेर बनाकर आग लगा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों ने इसी समस्या से त्रस्त होकर सफाईकर्मियो की शिकायत पार्षद को जड़ी है।
Social Plugin