क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह सुनेंगे समस्या

पिछोर। क्षेत्रीय विधायक केपी सिंह 12 फरवरी को पिछोर में एवं 13 फरवरी को खनियांधाना में जन समस्याएं सुनेेंगे। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंह 12 को पिछोर में, 13 को खनियांधाना में आमजनों की जन समस्याऐं सुनेंगे। 14 से 19 तक कोलारस विधानसभा के भ्रमण पर रहेंगे।