सदर बाजार में ठण्डाई पीने से आधा दर्जन लोग बीमार

शिवपुरी। कल महाशिवरात्रि के पर्व पर सदर बजार में व्यापारियों ने ठण्डाई बनवाई और इसे लोगों के बीच वितरित किया। लेकिन जिन लोगों ने ठण्डाई का सेवन किया उनमें से आधा सैंकड़ा लोगों की तबियत खराब हो गई और उन्होंने उल्टी तथा दस्त की शिकायत की। कई ऐसे लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि फूड पाइजनिंग के कारण लोग बीमार हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल सदर बजार स्थित श्रीजी कॉम्पलैक्स में व्यापारियों ने ठण्डाई का आयोजन किया। बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया गया। ठण्डाई तैयार होते ही सबसे पहले भगवान शिव को भोग लगाया गया और इसके बाद लोगों को ठण्डाई पिलाई गई। 

रात 11 बजे तक यह आयोजन चला और ठण्डाई पीने के बाद लोगों को उल्टियां होने लगी। उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत भी की। बहुत से बीमार लोग अस्पताल तथा बहुत से निजी अस्पताल में पहुंचे।