बाइक सवार ने युवक में मारी टक्कर, घायल

शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र के तहत कस्बा बदरवास एबी रोड पर एक बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए आगे जा रहे बाइक सवार में टक्कर मार दी। घटना में दूसरा बाइक सवार चोटिल हो गया। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 

मालम पुत्र सुकुआ जाटव निवासी लुकवासा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बुधवार को दोपहर के समय अपने घर जा रहा था तभी एबी रोड पर पीछे से आ रहे बाइक सवार  ने तेजी से वाहन को चलाते हुए टक्कर मार दी। 

टक्कर के बाद वह जमीन पर गिर गया और चोटिल हो गया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से भाग गया, लेकिन युवक ने उसका नंबर देख लिया। चोटिल युवक को स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।