
इसकी सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो चारों तरफ दुकान में आग की लपटें उठ रही थी। दुकान में रखा एल्युमूनियम, फाइबर और ऑयल के करीबन 30 कार्टून रखे हुए थे वह सब इस आग में जलकर खाक हो गए।
साथ ही इस आगजनी में कुछ जरूरी कागजात भी जल गए। आग की सूचना तुरंत दमकल को दी और पास में ही लगे मोटर की बोर को चालू करवा कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार ने बताया कि इस घटना में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो गया।