शिवपुरी। रन्नौद थाना क्षेत्र के कस्बे के रेस्ट हाऊस के पास स्थित नमन ऑटो पार्ट्स की दुकान में रविवार की देर रात आग लग गई। इस आगजनी में दुकानदार के ऑटो पार्ट्स का सारा सामान जलकर खाक हो गया और लाखों रुपए का नुकसान हो गया। वहीं दुकान की छत में भी दरार आ गई। दुकान मालिक बालकिशन सोनी ने बताया कि रोज की तरह 7 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। घर पहुंचने के बाद वह खाना खा रहे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि तुम्हारी दुकान में धुंआ उठ रहा है और आग लग गई है।
इसकी सूचना मिलते ही वह दुकान पर पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो चारों तरफ दुकान में आग की लपटें उठ रही थी। दुकान में रखा एल्युमूनियम, फाइबर और ऑयल के करीबन 30 कार्टून रखे हुए थे वह सब इस आग में जलकर खाक हो गए।
साथ ही इस आगजनी में कुछ जरूरी कागजात भी जल गए। आग की सूचना तुरंत दमकल को दी और पास में ही लगे मोटर की बोर को चालू करवा कर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई जाती तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार ने बताया कि इस घटना में उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
Social Plugin