शिवपुरी के कोलारस विधानसभा के रिजोदा गांव में मुख्यमंत्री की भीड़ में सभा जुटाने के लिए भाजपा ने नए तरह का प्रयोग किए थे। मतदाताओं को आकर्षित करने और सभा में खाली कुर्सियों को भरने के लिए जादूगर को बुलाया गया। इसके बाद शिवराज ने यहां सभा को संबोधित किया था. हालांकि, जादूगर ने दर्शकों का दिल जीत लिया, मतदाताओं के आगे शिवराज का मैजिक काम नहीं आया।
भाजपा 507
कांग्रेस 614
कांग्रेस की बढ़त 107
Social Plugin