शिवपुरी। कोलारस रण का आज मतदान है। हार और जीत का फैसला मशीनो में कैद हो जाऐगा। आज मतदान के दिन भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन भाजपा का साफा डालकर मतदान केन्द्र तक पहुंचने पर कांग्रेसियो ने हंगामा कर दिया। विदित हो कि निर्वाचन के नियमो के अनुसार मतदान केन्द्र के 200 मीटर तक किसी भी दल के झंडे और चुनाव चिन्ह लगा कोई भी बैनर पोस्टर नही ले जा सकते है। लेकिन भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र जैन कोलारस के एक मतदान केन्द्र तक गले में भाजपा का चुनाव चिन्ह लगा एक साफा डालकर पहुंच गए। जब कांग्रेसियो को पता चला तो उन्होने हंगामा कर दिया।
Social Plugin