शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सीतानगर में पुलिस एक युवती ने कोलारस थाने के पहुंचकर गांव के के ही एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित मारपीट का मामला दर्ज कराया है। युवती ने आरोप लगाया है कि गांव का ही युवक परिजनों की अनुपस्थिति में घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। इस बात की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड सहित मारपीट की धारा में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सूत्रों की मानें तो सीतानगर निवासी प्रतिपाल लोधी का गांव की ही एक सजातीय 22 वर्षीय युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते जब परिजन खेत पर गए हुए थे तो युवती ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया।
सूने घर में प्रेमी और प्रेमिका दोनों रोमांस कर रहे थे इसी दौरान युवती के परिजन आ गए और दोनों को संदिग्ध अवस्था में देख लिया। इसके बाद आरोपी युवक ने मौके से दौड़ लगा दी। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रतिपाल लोधी के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Social Plugin