शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज टूरिस्ट विलेज में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम उपचुनाव में कोलारस की जनता से 5 महीने का समय मांग रहे हैं। हम कोलारस की जनता की भलाई और विकास की बात को आगे रख चुनाव लड़ रहे हैं और पिछले कुछ सालों में कांग्रेस जनप्रतिनिधि होने के कारण यह क्षेत्र विकास से जो पिछड़ गया है उसे अब विकास की मुख्य धारा में लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
टूरिस्ट विलेज में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की बैठक ली। अनुसूचित जाति वर्ग और आदिवासियों की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और बताया कि किस तरह इन वर्गों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए पूरे प्राणपण से सरकार काम कर रही है।
Social Plugin