2 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा कोलारस चुनाव में, मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण

शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस के उपनिर्वाचन के मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। मतदान दल के सदस्य आज मतगणना स्थल आई.टी.आई. कोलारस से ईव्हीएम एवं वीवीपेट प्राप्त कर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गए। ईव्हीएम वितरण के दौरान कलेक्टर तरूण राठी, सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार सहित अधिकारी एवं मतदान दल के सदस्यगण उपस्थित थे।

24 फरवरी को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र में 311 मतदान केन्द्रों पर 02 लाख 44 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिसमें 01 लाख 30 हजार 697 पुरूष मतदाता एवं 01 लाख 13 हजार 753 महिला मतदाता है। जबकि 55 सर्विस वोटर एवं 07 थर्ड जेण्डर मतदाता है। 

कोलारस विधानसभा उपनिर्वाचन में नोटा सहित 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दो बैलेट यूनिट उपयोग की जाएगी। मतदान में पहली बार वीवीपेट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) लगाई जाएगी।

 वीवीपेट से मतदाता यह जान सकेंगे की उन्होंने जिस उम्मीदवार को वोट दिया है, वह सही है या नहीं, इसके लिए मतदाता को 07 सेकेण्ड का समय दिया जाएगा। 24 फरवरी को मतदान होने के कारण कोलारस विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दिन सामान्य अवकाश घोषित किया गया है।