शिवपुरी। मध्य क्षेत्रीय ब्राह्मंण सभा द्वारा सर्व ब्राह्मंण युवक-युवती परिचय सम्मेलन ग्वालियर स्थित मुदगल पायगा माधौगंज लश्कर में 25 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। प्रचार मंत्री राजकुमार शर्मा ने बताया कि संभागीय अध्यक्ष पं. रामकुमार भार्गव ने सभी ब्राह्मंण बंधुओं से कहा है कि अपने विवाह योग्य युवक-युवतियों के पंजीयन शिवपुरी स्थित मध्यक्षेत्रीय ब्राह्मंण सभा के कार्यालय रामबाग कॉलोनी स्थित रामश्री सीता कुंज पर पंजीयन फार्म जमा करा सकते हैं। इससे 25 फरवरी रविवार को ग्वालियर में हो ने जा रहे हैं। परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर विप्रबन्धु भाग ले सकते हैं
Social Plugin