शिवपुरी। राज्य लोक सेवा परीक्षा 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय सत्र में दोपहर 02.15 बजे से अपराह्न 04.15 बजे बजे तक शिवपुरी नगर के 11 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने बताया कि शिवपुरी नगर में राज्य लोक सेवा परीक्षा 2018 की प्रारंभिक परीक्षा 18 फरवरी को शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी, शा.कन्या स्नातकोत्तर म.वि. शिवपुरी, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.शिवपुरी, क्रमांक-1, शासकीय उमावि क्रमांक-2 शिवपुरी, शा.कन्या उमावि कोर्ट रोड़, शिवपुरी, अशा.सेन्ट बैनेडिक्ट स्कूल भारतीय विद्यालय रोड शिवपुरी, शिवपुरी, अशा.शिवपुरी पब्लिक स्कूल शिवपुरी, अशा.गीता पब्लिक स्कूल शिवपुरी, अशा.बाल शिक्षा निकेतन स्कूल शिवपुरी, व्हीटीपी हा.से.स्कूल शिवपुरी, अशा.सेंट चाल्र्स स्कूल शिवपुरी में आयोजित की गई है।
उक्त परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम का भी गठन किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक- 07492-232860 और मोबाइल नम्बर 94254-88748 रहेगा। जिसके प्रभारी अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण शिवपुरी के सहायक संचालक व्ही.के.माथुर रहेंगे। इनके सहयोगी के रूप में कलेक्ट्रेट शिवपुरी के सहायक वर्ग-तीन रफीक खांन होंगे। कंट्रोल रूम 18 फरवरी को प्रात: 09 बजे से सांयकाल 06 बजे तक सुचारू रूप से संचालित रहेगा।
परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को उक्त सामग्री लाना वर्जित होगा राज्य लोक सेवा परीक्षा 2018 की आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 18 फरवरी को परीक्षार्थियों को अपने साथ कफलीक, चश्मा, जूते-मौजे, हाथ के बैंड/हा थमें बंधे बंधन आदि इलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस, मोबाइल, केलकुलेटर, पठन सामग्री एवं चेहरे को ढक कर आना इत्यादि का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। इसके अलावा
बालों के बांधने का क्लचर/बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स, वॉलेट, टोपी इत्यादि वर्जित होगा। सिर, नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे कलावा, रक्षा सूत्र का सूक्ष्मता से परीक्षण किया जाएगा।
परीक्षार्थियों को उक्त दस्तावेज लाना होंगे
राज्य लोक सेवा परीक्षा 2018 की आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 18 फरवरी को परीक्षार्थियों को अपने साथ आयोग द्वारा जारी मूल प्रवेश पत्र से ही परीक्षार्थी को प्रवेश दिया जाएगा।
जिन आवेदकों को ऑनलाईन प्रवेश पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है, या अनुपलब्ध है, उन्हें अपने प्रवेश पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपकाकर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर तथा फोटो राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराना होगा।
अपनी फोटो की एक प्रति साथ में लाए, जिसके पीछे अपना नाम, आवेदन क्रमांक एवं अनुक्रमांक अंकित हो। अपने साथ अपने आवेदन पत्र की रसीद की प्रति लाना होगी।
ऐसे परीक्षार्थी जिनके पास प्रवेश पत्र नहीं है तथा रोल लिस्ट में भी नाम नहीं है, उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्रों पर रहेगी धारा 144 लागू
जिला मजिस्ट्रेट तरूण राठी ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए है कि राज्य लोक सेवा परीक्षा 2018 की प्रारंभिक परीक्षा जिला मुख्यालय पर 18 फरवरी को 11 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा केन्द्रों से 100 मीटर के भीतर कोई भी व्यक्ति अपने साथ धारदार हथियार जैसे तलवार, फरसा, बल्लम, भाला, छुरी, गुप्ती, लुहांगी, घातक पदार्थों को न तो साथ लेकर विचरण करेगा और न ही सार्वजनिक प्रदर्शन एवं प्रयोग करेगा। 05 से अधिक व्यक्ति एक साथ एकत्रित नहीं होगें।
लायसेंसी शस्त्र लेकर विचरण नहीं करेगा। यह आदेश पुलिस कर्मियों, सुरक्षाबलों, प्रांतीय सशस्त्र बल, होमगार्ड, केन्द्रीय पुलिस, बैंको के गार्डों, दूरसंचार के गार्डों जो कि कानून व्यवस्था हेतु हथियार रखने के लिए अधिकृत किए गए है तथा प्रशासनिक अधिकारियों, माननीय न्यायाधिपतिगण, न्यायाधीशगण, सुरक्षाकर्मी तथा सिख धर्म के अनुयायियों एवं विवाह समारोह के समय दुल्हे द्वारा धारित कटार पर लागू नहीं होगा।
अशासकीय परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त परीक्षा केन्द्राध्यक्ष रहेंगे राज्य लोक सेवा परीक्षा 2018 की आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 18 फरवरी को जिला मुख्यालय पर 11 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी। जिसमें से 06 अशासकीय संस्थाओं में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नियंत्रण लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार अतिरिक्त केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए है। जिसमें सेन्ट बैनेडिक्ट स्कूल भारतीय विद्यालय रोड शिवपुरी केन्द्र के लिए शासकीय हाईस्कूल फिजीकल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मालती शर्मा, शिवपुरी पब्लिक स्कूल फतेहपुर केन्द्र के लिए शा.हाईस्कूल सदर बाजार शिवपुरी के प्राचार्य एन.के.जैन, गीता पब्लिक स्कूल फतेहपुर शिवपुरी के लिए शा.मॉडल उमावि शिवपुरी के प्राचार्य विनय गोपाल बेहरे, बाल शिक्षा निकेतन स्कूल शिवपुरी के लिए शा.उमावि क्रमांक-एक के व्याख्याता विमल श्रीवास्तव, व्हीटीपी हा.से.स्कूल शिवपुरी के लिए, शा.उमावि सेसईसड़क के मुकेश मेहता, सेंट चाल्र्स स्कूल शिवपुरी के लिए, शा.उमावि.क्रमांक-01 के व्याख्याता अनिल कुमार चौबे को अतिरिक्त केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है।
Social Plugin