शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत शिवगंगा फिल्टर प्लांट के सामने कलेक्टर कोठी रोड पर एक युवक को कार चालक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक चोटिल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। मामले में पुलिस ने युवक की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अब्दुल सलाम पुत्र हकीम मोहम्मद 32 वर्ष निवासी ग्राम खिरका थाना गोराघाट दतिया ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि वह सोमवार को शाम के समय अपने घर जा रहा था तभी शिवगंगा फिल्टर प्लांट के सामने कलेक्टर कोठी रोड शिवपुरी पर एक कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया और उसके सिर व हाथ-पैरों में चोट आई। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया लेकिन उसका नंबर अब्दुल ने देख लिया था। अब्दुल को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां से उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।