डेढ़ लाख करोड़ के कर्जदार मुख्यमंत्री ने कहा: कोलारस के लिए पैसों की कमी नहीं

0
शिवपुरी। डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूबी मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ऐलान किया है कि कोलारस के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विकास के लिए धनराशि की भी कमी नहीं आने दी जाएगी। जो घोषणाएँ की गई हैं, उनके लिए बजट में प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात कोलारस में निजी स्कूल में सर्वधर्म समाज सम्मेलन में व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने हमेशा मध्यप्रदेश. को आगे ले जाने का कार्य किया है। प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े, इसके लिए वे दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोलारस में उन्हें जो प्यार एवं स्नेह मिला है, उससे वे काफी अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सिंचाई परियोजनाओं से क्षेत्र के किसानों की जिंदगी में बदलाव आएगा। श्री चौहान ने कहा कि कोलारस नगर को सुंदर नगर बनाया जाएगा। आंतरिक सड़कों के साथ-साथ पेयजल समस्या का भी निराकरण किया जाएगा। 

गुंजारी नदी का भी सौंदर्यीकरण होगा
श्री चौहान ने कहा कि गुंजारी नदी का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जो कोलारस की पहचान बनेगी। इस कार्य के लिए नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की टीम भेजी जाएगी। इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोलारस नगर का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना। नगरवासियों ने मुख्यमंत्री का जगह-जगह पर पुष्पहारों से स्वागत किया। 

सम्मेलन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री रूस्तम सिंह, जनसंपर्क, जल-संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, विधायक श्री प्रहलाद भारती, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री राजू बाथम, पूर्व मंत्री श्री के.एल. अग्रवाल सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!