घर के बहार खडी थी वृद्वा को ट्रेक्टर ने उडाया, बाद में कर दी मारपीट

शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बिलौआ में घर के बाहर खड़ी एक वृद्धा में ट्रेक चालक ने लापरवाही से ट्रेक्टर को चलाते हुए टक्कर मार दी। घटना में हो गई। जब उसने ट्रेक्टर चालक को रोकने की कोशिश की तो उसने गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। 

मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी प्रेमबाई पत्नी नारायण बैरागी (60) निवासी ग्राम बिलौआ ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने घर के दरवाजे के बाहर खड़ी हुई थी तभी गांव का रहने वाला सुनील राठौर अपने ट्रेक्टर को तेजी से चलाकर आ रहा था और उसने टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद वृद्धा चोटिल हो गई उसने जब चालक को रोकने की कोशिश की तो वह उसके साथ गाली-गलौंज करने लगा जब वृद्धा ने उसे गाली देने से मना किया तो मारपीट कर वहां से भाग गया। जिसके बाद वृद्धा थाने आई और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।