बालिका छात्रावास करैरा में मां-बेटी मेला आयोजित

करैरा। बालिका छात्रावास करैरा में मां-बेटी मेला का आयोजन वार्षिक उत्सव के रूप में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रकाश सूर्यवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, अध्यक्षता पूजा शर्मा प्राचार्य मॉडल स्कूल करैरा, विशिष्ट अतिथि एमएस पंसारी पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी, डॉक्टर श्वेता जिला अध्यक्ष उपभोक्ता अधिकार संगठन शिवपुरी, ममतासिंह सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

अतिथियों के स्वागत उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बेटी बचाओ नाटक  देखकर समस्त दर्शकों की आंखें भर आई। वंदे मातरम के साथ योगा, देवा गणेश देवा, मेरा देश रंगीला रंगीला, सुनो गौर से दुनिया वालों, उड़ी-उड़ी जाए, रंगीला मारो ढोलना, घूमर बाजे, श्याम बंसी बजाते हो सांग्स आयोजित हुए, जिसमें बालिकाओं ने खूब तालियां बटोरी। 

अंत में कार्यक्रम को पूजा शर्मा प्राचार्य, एमएस पंसारी, डॉ. श्वेता, ममतासिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार महेश कुमार लोधी सीएससी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राम कुमार शुक्ला प्राचार्य संस्कृत विद्यालय, भगवानसिंह यादव बीएसी, अभिषेक द्विवेदी, अधीक्षिका ममता यादव, सहायक वार्डन सरस्वती चौहान, संजय बिलैया, महेश, उमेश गुप्ता, रामकृष्ण गुप्ता एवं सभी बालिकाओं के माता-पिता उपस्थित रहे।