लोधी समाज ने किया शराब और जुआ का बहिष्कार

कोलारस। 26 जनवरी 2018 को माढा गणेशखेड़ा पर लोधी समाज का कैरियर मार्गदर्शन युवा सम्मेलन  रखा गया, जिसमे लोधी समाज भाइयों ने एकता का परिचय दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनंदन सिंह पड़रिया ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमासिंह राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय युवा लोधी सम्मेलन, विशिष्ट अतिथि लोधी, अमरसिंह चंदेल रि.अपर कलेक्टर भोपाल, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती माननीय अनुपमासिंह लोधी जी ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी दुश्मन अशिक्षा है और लोधी समाज में महिलाओं को भी आगे आना चाहिए  लड़कियों को पढ़ाना चाहिए। 

तभी लोधी समाज का संपूर्ण विकास होगा और लोधी भाइयों में एकता भी होना चाहिए आपस की बातों में न उलझते हुए एकता के साथ समस्या का समाधान करना चाहिए समाज को लडक़े और लड़कियों को उच्च स्तर की शिक्षा करवाना चाहिए जिससे भविष्य में कई आईएएस-आईपीएस होंगे और नशा मुक्ति भी बंद होना चाहिए और उन्होंने कहा कि हमारे समाज  मैं ताश जुआ शराब आदि पर रोक लगना चाहिए। 

बच्चों कि शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए चाहे उसके लिए मजदूरी भी क्यों न करना पड़े लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं जिस से समाज का विकास होगा कार्यक्रम में उपस्थित प्रीतमसिंह लोधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा, लोकपालसिंह लोधी जनपद अध्यक्ष पिछोर,बृजमोहन मुखिया, सुरेंद्र सिंह लोधी जिला अध्यक्ष लोधी महासभा, संतोषसिंह लोधी सरपंच साखनौर, रविंद्र सिंह लोधी जिला संयोजक, रामपालसिंह लोधी मीडिया प्रभारी, सुरेंद्रलोधी सरपंच सजाई, बबलू लोधी सरपंच राजापुर, दामोदर लोधी सरपंच छाबरा, प्रकाश लोधी सरपंच अकाझिरी, भास्कर लोधी सरपंच कुटवारा व लोधी समाज के सभी समाज के लोग उपस्थिति रहे।