
कैलाश पुत्र जसरथसिंह लोधी निवासी साजौर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह किसी काम से जा रहा था तभी भयावन रोड पर पीछे से बाइक चालक नीरज पुत्र मातादीन लोधी निवासी मुंगावली थाना करैरा ने टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया और चोटिल हो गया। घटना के बाद बाइक चालक भाग गया। इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया एवं थाने में शिकायत दर्ज करवाई।