28 फरवरी तक संपन्न होंगी कक्षा नवमीं व 11वीं की परीक्षाएं

शिवपुरी। कक्षा 9वीं व 11वी की परीक्षाएं 28 फरवरी तक हर हाल में संपन्न कराए जाने के निर्देश लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षा विभाग को दिए हैं। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में कक्षा 1 से 8 तक की भी परीक्षा संपन्न होना चाहिए। यह निर्णय इस लिहाज से लिया गया है ताकि नया शिक्षा सत्र समय पर शुरू किया जा सके। शिक्षा विभाग को प्राप्त निर्देशों में कहा गया है कि वर्ष 2018-19 का शैक्षणिक सत्र 2 अप्रैल से प्रारंभ होना है।

इससे पहले सभी कक्षाओं की परीक्षा संपन्न होकर उनका रिजल्ट घोषित होना चाहिए ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। निर्देशित किया गया है कि कक्षा 9वी व 11वीं का मूल्यांकन कार्य 28 मार्च तक पूरा कर 31 मार्च तक रिजल्ट घोषित किया जाए। जिन छात्रों का परीक्षा परिणाम 1 अप्रैल तक नहीं आता है उन्हें पूर्व कक्षा से अगली कक्षा में प्रावधिक प्रवेश दिया जाए।

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों जिनका परीक्षा परिणाम मई में संभावित रहता है। उन्हें भी कक्षा 11वीं में प्रावधिक प्रवेश दिया जाए। इसके लिए स्ट्रीम तय करने हेतु प्री-बोर्ड के परीक्षा परिणाम को आधार माना जाएगा।