शराबियों की जानकारी देने पर मिलेगा 1100 का पुरस्कार

शिवपुरी। अगर आदिवासी समाज का कोई भी व्यक्ति शराब पीते हुए दिखा और उसकी जानकारी देने वाले को समाज की तरफ से 1100 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगज्ञ। इसके साथ ही आदिवासी शराब, जुआ नहीं खेलेंगे। बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजेंगी चाहे इसके लिए उन्हें मजदूरी ही क्यों न करनी पड़े। वहीं समाज में बहु-बेटियों को मोबाइल नहीं दिया जाएगा सहित अन्य महतवपूर्ण मुद्दों पर पोहरी ब्लॉक सहित अन्य क्षेत्र के आदिवासियों ने रविवार को सोनीपुरा और माध्ाोपुर में महापंचायत आयोजित कर ये संकल्प व शपथ ली गई है। 

इसके अलावा उन्होंने अन्य बुराईयों क्ज्ञै त्यागने का भी संकल्प दिलाया गया है। जिसमें आदिवासी मुखिया जगराम चौहान, सुलतान बराहई, गांव की कमेटी अध्यक्ष मिश्री लाल आदिवासी, उपाध्यक्ष उदलसिंह बथरेठिया, सचिव गोपालसिंह आदिवासी, रामगोपाल, कमल चौहान,अशोक, लखन, छोट, वनवारी, नवलकिशोर, राधेश्याम, राजेश व भरत सहित कमला बाई के अलावा अन्य महिलाओं इन बुराईयों को छोड़ने सहित आगे बढ़ने की समझाईश दी गई। 

महापंचायतों से समाज में आ रहा है बदलाव 
आदिवासी समाज द्वारा पंचायतें आयोजित कर ली जा रही नशा मुक्ति सहित अन्य बुराईयां छोड़ने की शपथ से अपराधिक मामलों में भी कमी आ रही है। आदिवासी समाज के  मुखिया की माने तो 4 माह में ब्लॉक के आदिवासी समाज में काफी बदलाव आया है।  इसके अलावा मारपीट, जुआ, शराब सहित अन्य अपराधों में भी कमी आई है।