
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खण्डेलवाल ने कुशाभाऊ ठाकरे एवं सुन्दरलाल पटवा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे जी जनसंघ के समय से लेकर भारतीय जनता पार्टी के समय तक अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया। वहीं सुन्दर लाल पटवा ने अपने मुख्यमंत्री काल में यह दिखा दिया कि शासन कैसे चलाया जाता है।
इस अवसर पर संजय गौतम, अशोक खण्डेलवाल, बृजेश बिरथरे, भानू दुबे, विवेक जैन, पवन अग्रवाल, मंगल सेंगर, अशोक ठाकुर, राकेश, विक्की भदौरिया, सौरभ समाधिया, अजय अग्रवाल, विपुल जैमिनी, सौरभ बिरथरे, केपी परमार, अभिषेक समाधिया, राजकुमार शर्मा नगर मंडल मीडिया प्रभारी, मुकेश कुशवाह, संजय राठौर, दीपेश फण्डीस, संदीप भार्गव, अमन मिश्रा, आकिव पठान, विनोद बंसल, बीपी परमार, राजू शर्मा, मदनशेजवार, राजेन्द्र राठौर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Social Plugin