बदरवास। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम बूढ़ाडोंगर में एक 10 वर्षीय नाबालिग बालिका की डूबने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है। सुरेन्द्र श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री पिंकी उर्फ प्रियंका शनिवार को दोपहर के समय कुएं पर कपड़े धोने के लिए गई हुई थी, लेकिन वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी। उन्हें किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि उनकी पुत्री की लाश कुएं में तैर रही है। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए और बच्ची की लाश को कुएं से बाहर निकलवाया और सूचना पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लाश का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।
Social Plugin