
इस स्वीकृत बोर को करने के लिए आज बोर मशीन पहुंची थी, कोलारस नपा सीएमओ ने बोरिंग से पूर्व पूजापाठ की इसके बाद बोर शुरू कराया। इस पूरे कार्यक्रम का फोटो शूट भी संपन्न करया गया। इस फोटो शूट के कारण कोलारस सीएमओ प्रियका सिंह विवाद में आ गई। बताया जा रहा है कि बोर करने पहुंची मशीन पर भाजपा का झंडा शान से फहर रहा था।
और यह फोटो सोशल पर वायरल हो गया। इसे देख कांग्रेस और एनएसयूआई ने सवाल खडे कर दिए है। आरोप लग रहे है कि कोलारस सीएमओ भाजपा के दबाव में काम कर रही है।
Social Plugin