कोलारस। कोलारस विधान सभा के उपचुनाव होने है इस कारण चुनावी जमावट शुरू हो चुकी है, प्रशासनिक मशीनरी का भाजपा के रंग में रंगा जाने लगा है। इसकी नजीर कोलारस की नगर परिषद में देखने को मिली है। कोलारस के श्रीमंत माधवराव सिंधिया महाविद्यालय में नगर परिषद द्वारा बोर होना था। बोर की स्वीकृति पूर्व में ही होनी थी। चुनावी जमावट शुरू हो चुकी है, वर्षो से रूके काम धडाधडा होने लगे है।
इस स्वीकृत बोर को करने के लिए आज बोर मशीन पहुंची थी, कोलारस नपा सीएमओ ने बोरिंग से पूर्व पूजापाठ की इसके बाद बोर शुरू कराया। इस पूरे कार्यक्रम का फोटो शूट भी संपन्न करया गया। इस फोटो शूट के कारण कोलारस सीएमओ प्रियका सिंह विवाद में आ गई। बताया जा रहा है कि बोर करने पहुंची मशीन पर भाजपा का झंडा शान से फहर रहा था।
और यह फोटो सोशल पर वायरल हो गया। इसे देख कांग्रेस और एनएसयूआई ने सवाल खडे कर दिए है। आरोप लग रहे है कि कोलारस सीएमओ भाजपा के दबाव में काम कर रही है।
Social Plugin