शिवपुरी। सिंध जलावर्धन  योजना की पूर्णता के लिए क्रियान्वयन एजेंसी दोशियान तारीख पर तारीख दे रही है, लेकिन हर तारीख अंतत: छलावा साबित हो रही है। दोशियान कंपनी के महाप्रबंधक महेश मिश्रा का ताजा दावा है कि आज 12 दिसम्बर मंगलवार को शाम 5 बजे तक बायपास पर पानी पहुंच जाएगा। देखना यह है कि उनके इस दावे में सच्चाई निकलती है अथवा नहीं। वैसे सूत्रों की खबर है कि कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 13 और 14 दिसम्बर को सिंध जलावर्धन योजना की पूर्णता के लिए दबाब बनाने हेतु शिवपुरी आ रही हैंं। 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शिवपुरी जिले के दौरे के अवसर पर प्रशासन की मंशा थी कि या तो 6 दिसम्बर अथवा 9 दिसम्बर को योजना का लोकार्पण मुख्यमंत्री के कर कमलों से करा लिया जाए। इसके लिए कलेक्टर तरूण राठी ने नगरपालिका और दोशियान कंपनी पर दबाब बनाया था, लेकिन इसके बाद भी काम में प्रगति नहीं आ सकी और यह कहा गया कि बिनेगा आश्रम के सामने 300 मीटर पुरानी पाइप लाइन चौक पड़ी है तथा इसे बदलवा जाएगा। 
इस कारण 9 दिसम्बर तक सिंध जलावर्धन योजना के तहत पानी बायपास पर नहीं पहुंच पाया।  अब बताया जाता है कि पाइप लाइन बदलवा दी गई है तथा लेमीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके बाद सीमेंट कंक्रीट की जाएगी। दोशियान के महाप्रबंधक मिश्रा का कहना है कि कल तक काम पूर्ण कर पानी की टेस्टिंग कर ली जाएगी। उनके अनुसार शहर में भी सिंध जलावर्धन योजना का कार्य चल रहा है और टंकियों को जोडऩे का काम किया जा रहा है। 
क्या जल्द ही होगी फिल्टर पानी की सप्लाई? 
दोशियान से जुड़े  सूत्र बताते हैं कि अभी बायपास तक सिर्फ कच्चा पानी पहुंचेगा और फिल्टर पानी पहुंचने में समय लगेगा। एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फिल्टर पानी नगरपालिका द्वारा लगभग 25 लाख रूपए प्रतिमाह भुगतान करने पर ही सप्लाई होगा। हालांकि दोशियान के महाप्रबंधक महेश मिश्रा के अनुसार कंपनी बायपास तक फिल्टर पानी पहुंचायेगी और जल्द ही इसकी सप्लाई कर दी जाएगी।