ऑनलाईन शॉपिंग: मंगाया मोबाईल, निकली दवाईयां, ठगी

बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम नेहरगढ़ा के रहने वाले मंगल यादव को ऑनलाइन मोबाइल मंगवाना महंगा पड़ गया। जब मंगल ने ऑनलाइन मोबाइल मंगवाया तो उसकी जगह पर डिब्बे के अंदर दवाईयां निकली। डिब्बे में मोबाइल की जगह दवाईयां निकलने से वह भौंचक्का रह गया और उसने अपने आप को ठगा महसूस किया। इसके बाद जिस नंबर पर मोबाइल बुक किया था उस पर फोन लगाया लेकिन वह भी बंद आया।

मंगल यादव ने बताया कि उसने आज से 10 दिन पहले टीवी पर ऑनलाइन शॉपिंग का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें मोबाइल दिखाए जा रहे थे। जिस पर उसने टीवी पर प्रदर्शित हो रहे नंबर 8447579642 पर कॉल किया और 3900 रुपए का मोबाइल बुक किया। 

जब ऑनलाइन शॉपिंग से मोबाइल आया तो वितरक द्वारा मंगल को मोबाइल का डिब्बा दे दिया और उससे 3900 रुपए ले लिए और वह चला गया। उसके जाने के बाद जब डिब्बे को खोला गया तो उसमें मोबाइल नहीं था उसकी जगह पर दवाईयों का एक पैकेट था। 

जिस पर उसने फिर से ऑनलाइन शॉपिंग के दिए गए नंबर 8447579642 पर फोन लगाया तो वह भी बंद आ रहा था जिस पर उसे लगा कि उसके साथ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी हो गई है।