कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम टुडयावत में आज कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार और स्व.विधायक रामसिंह यादव के समधी पर आज प्रशासन ने आंख टेड़ी कर ली। इसके चलते आज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खड़ी फसल पर हिटैची चलाते हुए लगभग 250 बीघा फोरेस्ट की जमीन पर जमे कब्जे को हटवाया।
जानकारी के अनुसार कोलारस क्षेत्र से विधायक रहे रामसिंह यादव के समधी निर्पत यादव और महेन्द्र यादव के साले रामकृष्ण यादव के पुस्तैनी गांव टुडयावत में फोरेस्ट की लगभग 250 वीघा जमींन पर कब्जा कर रखा था। इसकी सूचना पर आज महेश पटेल वन मण्डल अधिकारी करैरा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई है। इस दौरान शिवपुरी करैरा कोलारस और बदरवास बन चौकी की पुलिस मौजूद थी।
इस कार्यवाही के दौरान महेन्द्र यादव के साले रामकृष्ण यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वह महेन्द्र सिंह यादव का रिश्तेदार है जो इस समय कोलारस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकिट के प्रबल दाबेदार है। इसके चलते सत्ताधीन दल के कहने पर उन्हें कमजोर करने का प्रयास किया गया है।
आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके पास एसडीएम कोर्ट के दस्तावेज मौजूद है जिसमें उस जमींन पर रामकृष्ण का पटटा है। मगर वनमण्डल अधिकारी ने उनकी एक न सुनी और अनुविभागीय अधिकारी के इस दस्तावेज को दरकिनार कर फैंक दिया और मेरी खड़ी फसल को उजाडक़र नष्ट कर दिया गया है। दूसरी और वनमण्डल अधिकारी महेश पटेल का कहना है कि अगर जिस क्षेत्र में में कार्यवाही कर रहा हूं वह अगर राजस्व विभाग की निकली तो में पूरा मुआवजा देने के लिए तैयार हूं।