शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बाबा पेट्रोल पंप के पास एयरफोर्स में कार्यरत व जल संसाधन कार्यपालन यंत्री की कार आमने-सामने टकरा गई। घटना में एयरफोर्स कर्मचारी व उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई तथा उनकी बेटी गंभीर घायल है उधर दूसरी कार में सवार कार्यपालन यंत्री व उनका ड्रायवर सवार था जहां ड्रायवर की मौत हो गई। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर एयरफोर्स में पदस्थ्य अजय पुत्र रमाशंकर 50 वर्ष अपनी पत्नी संजू 42 वर्ष तथा उनकी पुत्री अनामिका 20 वर्ष अपनी कार में सवार होकर ग्वालियर से कोटा अपने पुत्र से मिलने जा रहे थे। वहीं शिवपुरी में पदस्थ कार्यपालन यंत्री पीसी बाथम अपने ड्रायवर के साथ कार में सवार होकर ग्वालियर की ओर जा रहे थे।
तभी सुभाषपुरा के पास बाबा पेट्रोल पंप के पास दोनों की कार आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबदरदस्त थी कि एयरफोर्स में पदस्थ अजय व उनकी पत्नी संजू की मौके पर ही मौत हो गई तथा उनकी पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं दूसरी कार में सवार कार्यपालन यंत्री गंभीर रूप से घायल हो गए एवं उनके ड्रायवर की मौत हो गई। वहीं घटना स्थल से गुजर रहे मंत्री लालसिंह आर्य घटना देखकर रुक गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
Social Plugin